मुंबई में बिगड़ी हवा और गर्मी से बीमारियों ने पसारे पांव, रहस्‍यमयी बुखार से डॉक्‍टर भी हैरान पढ़िए पूरी खबर

0
177

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में इस बार अक्टूबर के महीने में तापमान 34-36 डिग्री तक है. इसके लिए शहर के अनियमित मौसम और दूषित हवा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

Mumbai) में अचानक बिगड़ी हवा और अक्टूबर की तपती गर्मी ने वायरल बीमारियों (Viral Diseases) में बढ़ोतरी दर्ज कराई है. सर्दी-बुखार से शुरू हुई तकलीफ, सांस की दिक्‍कत और फिर गंभीर अवस्था बच्‍चों और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. डॉक्‍टरों के मुताबिक, क्लाइमेट चेंज होने के कारण कुछ वायरस की ग्रोथ बहुत बढ़ जाती है और जिसका इम्यून सिस्टम बिगड़ा रहता है,  उन पर वायरस जल्‍दी हमला करता है. 

मुंबई में 17 साल की एक मरीज करीब दो हफ्ते तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद चल बसीं. उन्‍हें शुरुआत में बुखार हुआ था. सांस की तकलीफ हुई और देखते ही देखते शरीर पर कुछ ऐसे गहरे दाग दिखने लगे थे. इंफेक्‍शन पूरे शरीर में फैल चुका था.  

महाराष्‍ट्र में 1 जनवरी से 25 अक्टूबर तक इन्फ्लुएंजा के 3,066 मरीज मिले हैं. इनमें से 29 की मौत हो चुकी है और इस वक्‍त इन्फ्लुएंजा के 62 मरीज अस्‍पताल में भर्ती हैं.  

मुंबई में इस बार अक्टूबर के महीने में तापमान 34-36 डिग्री तक है. इसके लिए शहर के अनियमित मौसम और दूषित हवा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

डेंगू-मलेरिया-इन्फ्लुएंजा के लगातार बढ़े मामलों के बीच मुंबई में लोगों को अजीब तरह का काफी समय तक रहने वाला बुखार भी हो रहा है, जिससे चकत्ते और गुलाबी धब्बे भी शरीर पर हो रहे हैं. कई दिनों तक शरीर तोड़ने वाले रहस्यमय बुखार से मुंबई के डॉक्टर भी हैरान हैं.

Facebook Comments Box