बंगाल विस चुनाव नतीजों के लिए मतगणना जारी है। शाम तक पूरे परिणाम आ सकते है। ताजा ट्रेंड्स में टीएमसी सबसे आगे चल रही है। ममता की पार्टी को रुझानों में स्पष्ट बहुत मिलता दिख रहा है। तृणमूल+ 212, बीजेपी+ 77, और अन्य 2 सीटों पर बढ़त लिए हैं। इसमें से नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी ने जीत हासिल कर ली है। मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इस जीत के बाद अब हमें कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।
Facebook Comments Box