मुंबई:
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पैठन एमआईडीसी में महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री मेफेड्रोन और केटामाइन जैसे नशीले पदार्थों के उत्पादन में शामिल थी. डीआरआई ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की हैं.
गुजरात में डीआरआई की अहमदाबाद जोनल यूनिट और अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा को इस बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके आधार पर 20 अक्टूबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिले में कई स्थानों पर डीआरआई ने तलाशी अभियान चलाया. इस ऑपरेशन में औरंगाबाद पुलिस की अपराध शाखा भी शामिल थी.
तलाशी अभियान में एक आरोपी के आवासीय परिसर में लगभग 23 किलोग्राम कोकीन, लगभग 2.9 किलोग्राम मेफेड्रोन और लगभग 30 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई.
इसके बाद पैठन एमआईडीसी में महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज नामक एक फैक्ट्री का पता चला, जो मेफेड्रोन और केटामाइन के उत्पादन में शामिल थी. इस फैक्ट्री से कुल 4.5 किलोग्राम मेफेड्रोन, 4.3 किलोग्राम केटामाइन और लगभग 9.3 किलोग्राम वजन वाले मेफेड्रोन का एक और मिश्रण बरामद किया गया.
इन नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 250 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है. बरामद सभी पदार्थों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है.
मुख्य साजिशकर्ता सहित दो व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.