जाली नोटों के रैकेट का नागपुर एटीएस ने किया भंडाफोड़, ‘एक का डबल’ करने वाला पकड़ा गया पढ़िए पूरी खबर

0
157

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जाली नोटों के खिलाफ एटीएस ने नागपुर में बड़ा ऑपरेशन चलाया है और शहर के हसन बाग में छापा मारकर 27 लाख रुपये बरामद किए हैं। इतना ही नहीं करोड़ों की ठगी में लिप्त नागपुर का संदिग्ध पप्पू पटेल और एक अन्य को हिरासत में लिया है। एटीएस ने छापेमारी में मोबाइल, लैपटॉप, डीबीआरएल दस्तावेज और नकद 27 लाख रुपए बरामद किए हैं।

नकली नोटों का धंधा करने वाले परवेज उर्फ पप्पू पटेल के घर और कार्यालय पर नागपुर एटीएस ने छापा मारकर लगभग 27 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। दो दिनों में दुगने से अधिक रुपये लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले परवेज उर्फ पप्पू पटेल द्वारा जाली नोटों का रैकेट चलाए जाने के संदेह में एटीएस ने जब हसन बाग में ऑटो डील ऑफिस सहित तीन जगह पर छापे मारे। इस कार्रवाई में एटीएस द्वारा मोबाइल, लैपटॉप, डीबीआरएल दस्तावेज और नकद 27 लाख रुपये बरामद किए हैं।

एटीएस के दस्ते ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और लाखों रुपए की नकदी जप्त करने के साथ-साथ कई दस्तावेज भी जप्त किए हैं। एटीएस को गुप्त जानकारी मिली थी कि पप्पू पटेल नकली नोट के कारोबारी में लिप्त है। एटीएस को सूचना मिली थी कि पटेल लोगों का रकम दुगनी करने का लालच देकर ठगी भी करता है।

Facebook Comments Box