Global Hunger Index 2023: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग फिसल गई है. इस साल 125 देशों की रैंकिंग में भारत 111वें नंबर पर है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका की रैंकिंग भारत से कहीं बेहतर है. हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स से पता चलता है कि किसी देश में भुखमरी और कुपोषण के कैसे हालात हैं? रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले में भारत की स्थिति और खराब होती जा रही है.
पिछले साल 121 देशों की रैंकिंग में भारत 107वें नंबर पर था. 2021 में 101वें और 2020 में 94वें नंबर पर था.
इस साल भारत की रैंकिंग चार पायदान और गिर गई है. पड़ोसी मुल्कि पाकिस्तान (102वें), बांग्लादेश (81वें), नेपाल (69वें) और श्रीलंका (60वें) नंबर पर हैं.
पर भारत की रैंकिंग में गिरावट क्यों हो रही है? ग्लोबल हंगर इंडेक्स को मापने का तरीका क्या है? बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देश भारत से आगे क्यों हैं?
क्या है ग्लोबल हंगर इंडेक्स?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स दुनियाभर में भूख को मापने का जरिया है. इसे चार पैमानों पर मापा जाता है. इनमें कुपोषण, बच्चों में ठिगनापन (उम्र के हिसाब से कम हाइट), बच्चों का वजन (हाइट के हिसाब से कम वजन) और बाल मृत्यु दर (5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत) शामिल है.