CWC 2023: ‘पर्सनल इमरजेंसी’ के चलते अचानक मुंबई वापस लौटे विराट कोहली पढ़िए पूरी खबर

0
226

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलना है. अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम  (Indian Team) तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है लेकिन टीम के साथ विराट कोहली  (Virat Kohli) ने सफर नहीं किया है.

रिपोर्ट के अनुसार कोहली ‘पर्सनल इमरजेंसी’ के चलते मुंबई लौट गए हैं. बता दें कि 3 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप का अभ्यास मैच खेलने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की कि वह निजी कारणों से  चलते मुंबई गए थे. सूत्र के हवाले से कहा,गया है कि” विराट जल्द ही टीम में फिर से शामिल होंगे.” हालांकि  यह अभी तक पता नहीं चला है कि व्यक्तिगत आपात स्थिति क्या है लेकिन उम्मीदें हैं कि विराट समय रहते टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे

दरअसल, कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई तो फैन्स घबरा गए. फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं और यह दुआ कर रहे हैं कि कोहली जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएं.

बता दें कि विश्व कप से पहले भारत को दो अभ्यास मैच खेलने थे. पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के साथ होना था, इंग्लैंड के साथ होने वाला अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के अभ्यास मैच पूरा होगा. वहीं, विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. 

विश्व कप के इतिहास में कोहली ने 26 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 1030 रन बनाने में सफल रहे हैं. भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 45 मैच में 2278 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है. 

Facebook Comments Box