मणिपुर में हालात फिर बिगड़ते दिख रहे हैं. जातीय हिंसा की वजह से पिछले चार महीने से अधिक वक्त से राज्य में अशांति है
गुरुवार की रात हिंसा और उपद्रव ने उस वक़्त नया मोड़ ले लिया जब कुछ लोगों के एक समूह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हिंगेंग स्थित घर में घुसने की कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री और उनके परिवार का कोई शख़्स वहां मौजूद नहीं था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को रात साढ़े दस बजे उपद्रवियों के इस हमले को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.
राज्य में मंगलवार को हुए प्रदर्शनों के बाद राज्य में मैतेई बहुल इलाक़ों में स्थिति तनावपूर्ण है. यहां दो मैतेई छात्रों के शव मिलने के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है.
ये दोनों छात्र, 20 साल के फिजाम हेमजी और 17 साल की हिजाम लुआनथो इनगाम्बी, जुलाई में बिष्णुपुर के पास से लापता हो गए थे लेकिन मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट बहाल होने के बाद इन दोनों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई.
बाद में दोनों के शव चूराचांदपुर के पास लमदान में मिले और ये आशंका जताई गई कि इन्हें अगवा कर उनकी हत्या की गई है.