इस साल मराठवाड़ा में अबतक 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मंत्री के गृह जिले में सबसे अधिक मौतें पढ़िए पूरी खबर

0
80

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में सबसे अधिक 186 किसानों ने आत्महत्या की. बीड, बागी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मुंडे का गृह जिला है, जो दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे.

मध्य महाराष्ट्र के शुष्क क्षेत्र में आठ जिले औरंगाबाद, जालना, बीड, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, हिंगोली और लातूर शामिल हैं.

मराठवाड़ा में सिर्फ मॉनसून के तीन महीनो में 294 मौतें हुई

मराठवाड़ा क्षेत्र में वर्ष 2023 में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 685 किसानों ने अपनी जान ले ली. इनमें से मॉनसून के तीन महीनों (जून से अगस्त) में 294 मौतें हुई. एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मराठवाड़ा में 20.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस क्षेत्र में 11 सितंबर तक 455.4 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस अवधि में मॉनसून में हुई बारिश का औसत 574.4 मिलीमीटर है.

बीड के बाद सबसे अधिक उस्मानाबाद में 113 किसानों ने आत्महत्या की. जबकि नांदेड़ में 110, औरंगाबाद में 95, परभणी में 58, लातूर में 51, जालना में 50 और हिंगोली में 22 किसानों ने आत्महत्या की.

Facebook Comments Box