मुंबई से सटे पालघर जिले में प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, पत्नी संग मिल शव गुजरात जाकर फेंका पढ़िए पूरी खबर

0
152

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

झगड़े से तंग आकर मनोहर ने 9 अगस्त को नयना के घर में ही बाल्टी में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी और फिर शाम को अपनी पत्नी के साथ आकर शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर गुजरात के वापी में जाकर फेंक दिया.

मुंबई से सटे पालघर जिले के नायगांव में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव गुजरात के वापी में ले जाकर फेंक दिया. 28 साल की मृतका नयना महत फिल्म इंडस्ट्री में मेकप आर्टिस्ट थी. जबकि आरोपी मनोहर शुक्ला कॉस्टयूम डिजाइनर है. पुलिस के मुताबिक दोनों में 5 साल से आपसी संबंध था. लेकिन मनोहर शादीशुदा था जबकि नयना उससे शादी के लिय दबाव डाल रही थी.

इसी को लेकर दोनो में झगड़ा होता था. झगड़े से तंग आकर मनोहर ने 9 अगस्त को नयना के घर में ही बाल्टी में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी और फिर शाम को अपनी पत्नी के साथ आकर शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर गुजरात के वापी में जाकर फेंक दिया. 12 अगस्त को नयना से संपर्क करने की कोशिश में जब उसका फोन नही लगा तब उसकी बहन जया ने पुलिस के शिकायत दर्ज कराई.

टेक्निकल और फिर सीसीटीवी की जांच में दोनो ट्रॉली के साथ जाते हुए दिखे. पुलिस ने पति पत्नी दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.

Facebook Comments Box