सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी पढ़िए पूरी खबर

0
152

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार सुबह आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमार की.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. बताया गया कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है.

जानकारी के मुताबिक छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच हो रही है. दरअसल रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करवाई कर रही है. आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा जा सकता है.

फिलहाल आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. 

जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं. इसे लेकर लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं, आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है.

Facebook Comments Box