नसीरुद्दीन शाह ने गदर-2 और कश्मीर फ़ाइल्स को लेकर की ये टिप्पणी पढ़िए पूरी खबर

0
140

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भारत के चर्चित अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने गदर-2 और द कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्मों की आलोचना की है.

अपने बयानों के कारण अक़्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये हताशापूर्ण है कि कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी लोकप्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि आजकल जो जितना अंधराष्ट्रवादी है, वो उतना ही लोकप्रिय है और देश में ऐसे ही चल रहा है.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “अपने देश को प्यार करना पर्याप्त नहीं है. लेकिन इसका शोर मचाना है. आप एक काल्पनिक दुश्मन पैदा कर लेते हैं. ये लोग ये नहीं समझते हैं कि वो जो कुछ कर रहे हैं, वो काफ़ी नुक़सानदेह है.”

उन्होंने कहा, “ये हताशापूर्ण है कि कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी लोकप्रिय है, जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता की फ़िल्में नहीं देखी जाती हैं. हालाँकि वे अपने समय का सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बहुत महत्वपूर्ण है कि इन फ़िल्मकारों का दिल नहीं टूटे और वे कहानियाँ कहना जारी रखें.”

उन्होंने केरला स्टोरी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “निश्चित रूप से यह बिल्कुल मुश्किल घड़ी है. ऐसी बातों को, जो विशुद्ध और खुला प्रॉपेगैंडा हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है. मुसलमानों से नफ़रत आजकल फ़ैशन बन चुका है, यहाँ तक कि पढ़े-लिखे लोगों में भी. इसे सत्ताधारी दल ने बड़ी चालाकी से लोगों के मन में डाल दिया है. आप हर बात में धर्म को क्यों ले आते हैं?

Facebook Comments Box