बीएमसी ने अक्टूबर 2018 से जुलाई 2023 तक बायकुला चिड़ियाघर में पेंगुइन के रोजाना देखभाल पर 29.43 करोड़ रुपये खर्च किए. आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, बायकुला चिड़ियाघर ने खाली पिंजरे पर लगभग 20 करोड़ खर्च किए हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के बायकुला चिड़ियाघर (Byculla Zoo in Mumbai) में जानवरों के बाड़ों पर मोटी रकम खर्च किए हैं. सूचना का अधिकार (RTI)से मांगी गई जानकारी में ये बात सामने आई है कि बीएमसी ने जिन शेरो, भेड़िए के नाम पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उनमें से एक भी जानवर चिड़ियाघर में नहीं है.
बीएमसी ने अक्टूबर 2018 से जुलाई 2023 तक बायकुला चिड़ियाघर में पेंगुइन के रोजाना देखभाल पर 29.43 करोड़ रुपये खर्च किए. आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, बायकुला चिड़ियाघर ने खाली पिंजरे पर लगभग 20 करोड़ खर्च किए हैं.
Facebook Comments Box