टमारटर खरीदने वालों के लिए कल यानि 20 अगस्त से और ज्यादा रियायत मिलने वाली है. क्योंकि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कृषि से जुड़ी समितियों को सिर्फ 40 रुपए प्रति किग्रा की दर से टमाटर बेचने के आदेश जारी किये हैं.
महंगे टमाटर खरीद रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 20 अगस्त से टमाटर के दाम सिर्फ 40 रुपए प्रति किलो ही रह जाएंगे. क्योंकि NCCF और NAFED को मंत्रालय ने टमाटर के रेटों को पुराने दामों पर बेचने के निर्देश जारी किये हैं.
दरअसल, इस बार टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे. ये बात शायद ही किसी से छिपी हो. क्योंकि टमाटर गरीब हो या अमीर हर परिवार की सब्जी में यूज जरूर होता है. इसलिए रेस्टोरेंट व ढाबों पर भी खाने के रेटों में इजाफा देखने को मिलने लगा था. यही नहीं मिडिल क्लास परिवारों ने तो थाली से टमाटर को गायब ही कर दिया था. लेकिन अब किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अब आप पहले की तरह सस्ते दामों में ही टमाटर खऱीद सकेंगे. सहकारी समितियों को सिर्फ 40 रुपए के रेट से टमाटर बेचने के निर्देश दिय़ गए हैं.