संसद में अविश्वास पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी पर कई निशाने साधे.
शाह बोले, ”बड़ा अच्छा है कि आप इतने बड़े आदमी होकर गरीब कलावती के घर गए, भोजन किया. बाद में इनकी सरकार छह साल चली, मैं पूछना चाहता हूं कि उस गरीब कलावती का क्या किया. वो कलावती को बिजली, घर, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य… ये सब देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. इसलिए जिस कलावती के घर पर आप भोजन के लिए गए हो, किसी को भी मोदी जी पर अविश्वास नहीं है, वो भी आज मोदी जी के साथ खड़ी है.’
अमित शाह के बयान के बाद कलावती से बात की और ये समझना चाहा कि आख़िर हक़ीक़त क्या है?
महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वालीं कलावती ने कहा, ”जो कुछ अमित शाह ने कहा है वो सच नहीं है. मुझे सब कुछ राहुल गांधी ने उपलब्ध करवाया है. बिजली, पानी, घर और वित्तीय मदद… सब कुछ मुझे राहुल गांधी की तरफ से दिया गया है.”
कलावती कहती हैं- अमित शाह ने जो बोला है वो सच नहीं है. जो भी मेरे पास है, वो राहुल गांधी की तरफ से मुझे मिला है.