मुंबई :कैंटीन की दीवारों पर ‘सिर्फ शाकाहारी’ के पोस्टर, छात्रों ने की भेदभाव की शिकायत पढ़िए पूरी खबर

0
220

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (IIT-B) के छात्रों ने यहां एक छात्रावास की कैंटीन की दीवार पर ‘सिर्फ शाकाहारी’ के पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद भोजन में भेदभाव का मुद्दा उठाया. एक छात्र प्रतिनिधि ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रावास-12 की कैंटीन पर एक पोस्टर चस्पा किया गया था, जिसमें यह लिखा था कि ‘सिर्फ शाकाहारियों को ही यहां बैठने की अनुमति हैं’ और इस संबंध में एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है.

संस्थान के एक अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें ऐसा एक पोस्टर लगा मिला है लेकिन इसे कैंटीन के बाहर किसने लगाया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग तरह का भोजन करने वाले लोगों के लिए यहां कोई निश्चित सीटें नहीं हैं और संस्थान को इस बात की जानकारी नहीं है कि पोस्टर किसने लगाए हैं.

महासचिव ने लिखा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ छात्रों ने कैंटीन के कुछ हिस्सों को ‘जैन के बैठने वाली जगह’ के रूप में नामित कर दिया है और वे छात्र, जो मासांहार लाते हैं उन्हें उन जगहों पर बैठने नहीं दे रहे हैं.

महासचिव ने ईमेल में लिखा,”इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है और किसी छात्र को किसी अन्य छात्र को कैंटीन के किसी भी हिस्से से भगाने का अधिकार नहीं है और वह भी इस आधार पर कि कोई जगह किसी विशेष समुदाय के लिए आरक्षित है. अगर ऐसी घटना दोहराई जाती है तो हम इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे.”

Facebook Comments Box