महाराष्ट्र: रायगढ़ में रेलवे ट्रैक के नीचे दिखा गड्ढा, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित पढ़िए पूरी खबर

0
79

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भिवपुरी रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुक्रवार सुबह प्रभावित हुई है। दरअसल रेलवे ट्रैक के नीचे एक गड्ढा दिखा था। गड्ढे के कारण कर्जत-बदलापुर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारी ने बताया कि समस्या को सुलझा लिया गया और ट्रैक को ट्रेन परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया। 

इससे पहले सुबह 6.50 से 7.30 बजे तक ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग पर भेजा गया। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बाउंड ट्रैक पर गिट्टी की कमी के कारण धंसाव हो गया।

इस कारण ट्रेनों को भिवपुरी अप लूपलाइन से डायवर्ट किया गया। आगे बताया, की ‘समस्या को सुलझा लिया गया और ट्रैक को ट्रेन परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया। सुबह 7.30 बजे ट्रैक फिर शुरू हो गया था।

Facebook Comments Box