दिल्ली में जी-20 समिट से पहले गुरुग्राम में दंगे पर उठे सवाल, पढ़िए पूरी खबर

0
114

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

हरियाणा के नूंह और गुड़गाँव में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चाहते हैं, जल्द से जल्द एनसीआर में ‘हालात सामान्य़’ हों.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से ये बयान अमेरिकी विदेश विभाग की उस टिप्पणी के ठीक बाद आया है, जिसमें उसने गुड़गांव और नूंह में हिंसा को लेकर बयान दिया था और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

सोमवार यानी 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी फैल गई, जिससे कई मल्टीनेशनल कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घरों से काम करने के लिए कहना पड़ा.

इस हिंसा से जी-20 के आगामी बैठक की योजनाओं को धक्का तो ज़रूर लगा है क्योंकि बैठक से एक महीने पहले हुई इस सांप्रदयिक हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी काफ़ी कवरेज की है.

एक सवाल के जवाब में बागची ने कहा, “ मुझे यक़ीन है कि लोगों को वहाँ हिंसा रोकने, शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए स्थानीय अधिकारियों की ओर से उठाए जा रहे क़दम की जानकारी है. हम चाहते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो.”

Facebook Comments Box