“हिंदुस्तान में रहना है तो दो लोग मोदी और योगी कहना है” ये कहते हुए आज सुबह पालघर मे मुंबई जयपुर–एक्सप्रेस में एक RPF ने 4 यात्रियों की हत्या कर दी। उसमे तीन गरीब मुसलमान थे,

0
1031

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र : पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अंदर आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने ऑटोमैटिक असलहे से दनादन गोलियां चलाकर चार की हत्या कर दी। मृतकों में एक आरपीएफ का सहायक उप निरीक्षक टीका राम मीणा शामिल है। यह पूरी वारदात सोमवार सुबह पांच बजे हुई। अब लोगों के मन में सवाल है कि चेतन चौधरी कौन है और कहां का रहने वाला है? उसने अपने ही साथी और अन्य बेकसूर यात्रियों की हत्या की,

पालघर रेलवे स्टेशन के पास अचानक चेतन चौधरी का राजस्थान के सवाई माधोपुर श्यामपुरा के रहने वाले अपने सीनियर टीकाराम से झगड़ा हुआ। तभी चेतन ने उसे गोली मार दी। सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग की घटना हुई, जहां आरोपी कांस्टेबल कूदकर भागा। लेकिन बाद में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया। अभी वह मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है। बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया।

जीआरपी पश्चिम के डीसीपी संदीप भाजीभाकरे ने भी कहा कि प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है।

Facebook Comments Box