Haryana : डेरा प्रमुख राम रहीम को आज फिर रोहतक की सुनारिया जेल पैरोल मिली है. 30 महीने की सजा के दौरान वो 7 बार पैरोल ले चुका है. पिछली बाद पैरोल मिलने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था. रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिली है. हरियाणा सरकार ने इस बार राम रहीम की 30 दिन की पैरोल मंजूर की है. इससे पहले अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी, जोकि मार्च महीने में खत्म हुई थी.
पिछली बार राम रहीम को जो पैरोल मिली थी, वह सतनाम शाह की जयंती मनाने के लिए मिली थी. इसको लेकर सवाल भी उठाए गए थे और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका भी दायर की गई थी. राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में दूसरी बार राम रहीम के हार्ड क्रिमिनल नहीं होने का हलफनामा दिया. खट्टर सरकार ने अक्टूबर में भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी थी, जो 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी.
राम रहीम सिरसा स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है. राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में मामले में दोषी करार दिया था. इसके अलावा गुरमीत राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.