कोविड अस्पताल में हादसे की आंखों देखी:मरीज आग से मर रहे थे, नर्सें तमाशा देख रही थीं; लाखों का बिल बनाते हैं, लेकिन फायर स्प्रिंकलर तक नहीं था

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के विरार वेस्ट में स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर बने ICU में लगे AC में शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे धमाका होता है। इससे निकलने वाली चिंगारी ICU में गिरती है और थोड़ी देर बाद पूरे वार्ड में आग फैल जाती है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि आग लगने के दौरान ICU में न नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर। जब तक उन्हें इसकी जानकारी हुई, पूरे वार्ड में धुंआ फैल गया था। हादसे के वक्त ICU में 15 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जिनमें से 14 की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ICU में फायर स्प्रिंकलर तक नहीं था
एक चश्मदीद ने बताया कि ICU में एडमिट एक मरीज का 3 से 4 लाख तक का बिल बनता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता। यहां पर फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे। अगर ICU में फायर स्प्रिंकलर होता तो आग पर तुरंत काबू पा लिया जाता और इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

Facebook Comments Box