दलाल बंटी राठोड जुहू मे खुलेआम चला रहा था सेक्स रैकेट मसाज पार्लर के नाम पर, पढ़े पूरी खबर…

0
17167

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : केसलीन स्पा 401 दामिनी बिल्डिंग दिलकुश स्कूल के बाजु मे जुहूतारा रोड मुंबई 49. मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरख धंधा, जुहू पुलिस ने 6 युवतियों आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. संचालक दलाल बंटी रामराव राठोड फरार है,

फरार आरोपी दलाल बंटी रामराव राठोड,
फरार आरोपी दलाल बंटी रामराव राठोड,

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुहू तारा रोड इलाके में एक केसलीन स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है,

पकडे गई लड़कीयों के नाम,

(1)संगीता परशुराम,
(2) प्रिया दत्तात्रय चव्हाण,
(3)भूमिका दीवान राय,
(4) ज़ोया असगर हुसैन,
(5) तोइल्वी अटोज़े असुमी, (6) सोनी संतोष साहू,
(7)पूजा ताराचंद जाटोलिया,

जुहूतारा रोड पर केसलीन स्पा सेंटर में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया था, मसाज सेंटर की आड़ में युवतियों से देह व्यापार करवाने वाले मसाज सेंटर के मैनेजर पूजा ताराचंद जाटोलिया, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 6 युवतियों को हिरासत में लिया, जिसमें कई युवतियां दूसरे राज्य की बताई जा रही है,

संचालक दलाल बंटी राठोड, नांदेड़ का रहने वाला है, गोपाल नगर सांघवी पोस्ट तरोडा विमानतल रोड नांदेड़ पिन कोड़ 431605, आरोपी के खिलाफ जुहू पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) PITA और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,

सूत्रों से जानकारी मिली है ( the talav resort ) का भी संचालक बंटी रामराव राठोड, ही है,

https://g.co/kgs/ovnRpF

क्या था मामला?

केसलीन स्पा 401 दामिनी दिलकुश स्कूल के बाजु मे जुहूतारा रोड मुंबई 49. स्पा के नाम पर यहां काम करने वाली लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था, इस बात की गुप्त सूचना जुहू पुलिस को मिली इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर यहां से कुल 6 लड़कियों को रेस्क्यू कराया। इन महिलाओं से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इनसे स्पा के नाम पर वेश्यावृत्ति कराई जाती थी, पुलिस ने इस मामले में स्पा के मैनेजर और महिला दलाल को गिरफ्तार किया,

दलाल संचालक बंटी रामराव राठोड फरार है.
पुलिस का कहना है कि कुछ स्पा सेंटर आपस में एक चेन बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं, इसका पुलिस की ओर से लगातार खुलासा किया जा रहा है,
पुलिस ने स्पा सेंटर के कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया है, पुलिस का कहना है इस तरह के स्पा सेंटर्स को तत्काल छापेमारी कर बंद कराया जाएगा, कानूनी कार्रवाई की जाएगी, मुंबई में लगभग सभी इलाकों में स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा,

इन स्पा सेंटर्स में सुविधा के नाम पर अधिक पैसे कमाने के लिए देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया जाता है,
पुलिस ऐसे स्पा सेंटर्स पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।,

https://jsdl.in/DT-439K6Z627UX

FIR No 0267 जुहू पुलिस ठाणे 14/04/2023

हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in

Facebook Comments Box