कर्नाटक में पिता ने की बेटी का गला दबाकर हत्या, प्रेमी ने रेलवे ट्रैक पर दे दी जान पढ़िए पूरी खबर

0
187

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कृष्‍णमूर्ति और कीर्ति में मंगलवार सुबह गंगाधर को लेकर झड़प हुई. बात बिगड़ी, तो पिता ने बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्‍या कर दी. फिर बेटी की लाश पंखे से लटका दी.

कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड के बंगारपेठ में कृष्णमूर्ति ने अपनी 20 साल की बेटी कीर्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. कीर्ति कॉलेज में पढ़ती थी और गांव के 24 साल के गंगाधर से शादी करना चाहती थी. कीर्ति और गंगाधर अलग-अलग जाति के थे, जो कृष्णमूर्ति को पसंद नहीं था. 

कृष्‍णमूर्ति और कीर्ति में मंगलवार सुबह गंगाधर को लेकर झड़प हुई. बात बिगड़ी, तो पिता ने बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्‍या कर दी. फिर बेटी की लाश पंखे से लटका दी. लेकिन पुलिस को शक हुआ और जब पूछताछ हुई, तो हत्या का मामला सामने आया. कीर्ति की हत्‍या की खबर जब गंगाधर को मिली, तो उसने ट्रैन के ट्रैक पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. 

केजीएफ की पुलिस अधीक्षक के धरनी देवी ने बताया कि हमने मृतक के पिता कृष्णमूर्ति को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है. 24 साल का गंगाधर राजमिस्त्री का काम करता था.

Facebook Comments Box