Mumbai : एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर पेशाब करने का मामला सामने आया है. मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में राम सिंह नाम के पैसेंजर पहले फ्लाइट में पहले पेशाब किया. फिर थूका. क्रू मेंबर के रोकने पर उनसे विवाद किया. काफी देर तक हंगामा काटता रहा. ये पूरी घटना फ्लाइट नंबर AIC866 की है. पैसेंजर 24 जून को दिल्ली आ रहा था
एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. विमान में एक यात्री ने पहले पेशाब किया और फिर शौच किया. बाद में विमान में थूकता भी रहा. ये फ्लाइट मुंबई से दिल्ली आ रही थी. घटना 24 जून की है. आरोपी का नाम राम सिंह है. उसे दिल्ली की आईजीआई पुलिस (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) को सौंप दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294/510 के तहत एफआईआर दर्ज की है. उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट में राम सिंह नाम के यात्री ने एयरक्राफ्ट में पेशाब और शौच किया. फिर थूका. ये घटना फ्लाइट नंबर AIC866 की है. यात्री की केबिन क्रू मेंबर और दूसरे यात्रियों से कहासुनी भी हुई है. काफी देर तक हंगामा होता रहा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी जानकारी एयरक्राफ्ट के पायलट और एयर इंडिया की सिक्योरिटी को दी. दिल्ली उतरते ही यात्री राम सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना था कि उड़ान के दौरान पैसेंजर सीट नंबर 17एफ पर बैठा था. उसने फर्श पर शौच और पेशाब किया.