मुंबई- बृहन्मुंबई महानगरपालिका “ए वार्ड” गणेश मूर्ति नगर इलाके में घरों में गंदा पानी सप्लाई होने की वजह से लोग काफी परेशान है, कोरोना के माहमारी में यहाँ के रहिवाशियो को गंदे पिने का पानी जैसे संकटों से सामना करना पढ़ रहा है, इससे यहां के लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लोगो का कहना है कि पिछले सप्ताह से बदबूदार पानी हमारे घर में सप्लाई हो रहा है जैसे पानी में ड्रेनेज लाइन का पानी मिक्स हो कर आरहा है, हमारी शिकायत पर भी अभी तक कुछ नहीं किया गया, हम गरीब कोरोना जैसे महामारी से खुद हमारा जीवन कठिन वक़्त से गुज़र रहा है, अब इस हाल में हम बदबूदार पानी पीकर हमारे घर वाले भी बीमार होने से हमारी हेल्थ को लेकर हम गंभीर रूप से चिंतित रहते है,
लॉकडाउन में हमारी परेशानियां बढ़ती जा रही है, न कमाई है, न काम, अब सकून से पिने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है
गणेश मूर्ति नगर इलाके में घरों में गंदा पानी हो रहा सप्लाई, कई दिनों से नल में गंदा पानी आ रहा है। लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही। शिकायत के बाद भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला.
Facebook Comments Box