अमेरिकी अधिकारियों ने टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने गई पनडुब्बी टाइटन सबमर्सिबल के नष्ट हो जाने की पुष्टि की है.
एक सप्ताह पहले समंदर की सतह पर पड़े टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने जाते समय ये पनडुब्बी लापता हो गई थी.
अधिकारियों का कहना है कि टाइटन में सवार सभी पांच लोग ‘एक धमाके’ के बाद तुरंत मारे गए.
इसे ‘कैटेस्ट्रोफिक एक्सप्लोसन’ या समंदर के अंदर दबाव में पनडुब्बी के अंदर विस्फोट हो जाना कहा जा रहा है.
पनडुब्बी के साथ क्या हुआ इसे लेकर कई सवाल हैं और जांच की मांग उठ रही है.
पनडुब्बी में सवार ब्रितानी अरबपति हाशिम हार्डिंग की गॉड डॉटर (गोद ली हुई बेटी) लूसी कॉसनेट ने इस हादसे को लेकर चिंताएं ज़ाहिर की हैं.
लूसी ने कहा, “सुरक्षा के लिए अधिक क़दम उठाये जाने चाहिए थे. कंपनी ओशनगेट को इसके लिए और काम करना चाहिए था.”
उन्होंने कहा, “इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि क्या ग़लत हुआ, ऐसा क्यों हुआ और उनकी जान क्यों नहीं बच सकी.”
अमेरिकी कोस्टगार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने गुरुवार को कहा था कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि मारे गए लोगों के शवों को खोजा जा सकेगा या नहीं.
“ये बहुत ही ज़्यादा मुश्किल वातावरण है.”
इस पनडुब्बी में अरबपति ब्रितानी कारोबारी हामिश हार्डिंग, शहज़ाद दाऊद, उनके बेटे सुलेमान भी सवार थे.
ओशनगेट के सीईओ स्टॉक्टन रश और फ्रांसीसी नेवी के पूर्व गोताखोर पॉल हेनरी नार्जियोले भी पनडुब्बी में सवार थे.