US ने पहली मुस्लिम महिला को फेडरल जज बनाया, कौन हैं नुसरत जहां चौधरी?

0
230

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : नुसरत जहां चौधरी ACLU के रेशियल (नस्लीय) जस्टिस प्रोग्राम की डिप्टी डायरेक्टर रही हैं. रेशियल प्रोफाइलिंग और गरीब लोगों के खिलाफ भेदभाव से लड़ने के लिए उनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है,

अमेरिका की सीनेट ने फेडरल जज के रूप में पहली मुस्लिम महिला नुसरत जहां चौधरी के नामांकन को मंजूरी दे दी है, वह अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) की पूर्व अटॉर्नी रही हैं, बताया गया है कि चौधरी इस आजीवन पद पर आसीन होने वाली पहली बांग्लादेशी अमेरिकी भी हैं, 46 साल की चौधरी न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए UFS कोर्ट जज के रूप में काम करेंगी, कहा जा रहा है कि संसद ने 50-49 के कड़े फैसले में एक फेडरल जज के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे है,

कंजरवेटिव डेमोक्रेट जो मनचिन उनके खिलाफ वोट किया है, उनका मानना था कि नुसरत जहां चौधरी की पिछले कुछ बयान पक्षपाती रहे हैं, इससे पहले भी माचिन दो अन्य लोगों के नाम का विरोध कर चुके थे, इसमें जो बाइडेन की ओर से नामित फेडरल जज डेल हो और नैन्सी अबुदु का नाम शामिल है, हालाकि सीनेट ने उनके सपोर्ट के बिना ही उनके नामों की पुष्टि कर दी है,

नुसरत जहां चौधरी का करियर
नुसरत जहां चौधरी ACLU के रेशियल (नस्लीय) जस्टिस प्रोग्राम की डिप्टी डायरेक्टर रही हैं, रेशियल प्रोफाइलिंग और गरीब लोगों के खिलाफ भेदभाव से लड़ने के लिए उनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, ACLU की वेबसाइट के मुताबिक, नुसरत ने अमेरिका की सरकार की नो-फ्लाई सूची प्रथाओं को खत्म करते हुए पहले फेडरल कोर्ट के फैसले को सुरक्षित करने में मदद की, इसके अलावा चौधरी ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की ओर से सर्विलांस के लिए मुसलमानों की भेदभाव करने वाली रूपरेखा को भी चुनौती दी था,

चौधरी के कोशिशों के चलते ही कोर्ट की ओर से आदेशित समझौता हुआ और नस्लीय और जातीय मैपिंग प्रोग्राम के सार्वजनिक रिकॉर्ड सुरक्षित किए गए. नुसरत के पिता शिकागो में रहे हैं और उन्होंने 40 सालों तक वहां बतौर फिजिशियन काम किया, उन्होंने 2016 में विजुअल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर माइकल अर्ली से शादी की थी, नुसरत ने 1998 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से आर्ट से ग्रेजुएशन किया है, उन्होंने 2006 में प्रिंसटन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया और 2006 में येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर बनीं. राष्ट्रपति जो बिडेन ने नुसरत जहां चौधरी को 19 जनवरी 2022 को न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए यूएस जिला कोर्ट में जज के रूप में नामित किया था,

Facebook Comments Box