मदद के लिए महाराष्ट्र के CM ने दिल्ली को फोन किया, तो बताया गया कि प्रधानमंत्री बंगाल में बिजी हैं :नवाब मलिक बोले- देखें पूरी ख़बर

0
13

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने केंद्र सरकार पर महामारी से ज्यादा बंगाल चुनाव को अहमियत देने का आरोप लगाया है। मलिक ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फोन पर PM नरेंद्र मोदी से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके ऑफिस से बताया गया कि PM पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इससे पता चलता है कि BJP इस संकट से निपटने के बजाय चुनाव जीतने में ज्यादा दिलचस्पी रखती है।’

नवाब मलिक ने रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर भी मालिक ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र के डर से रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियां महाराष्ट्र में इसकी सप्लाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों को धमकी दी जा रही है कि अगर वे महाराष्ट्र को यह इंजेक्शन देंगे तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यह दुखद और चौंकाने वाला है।

Facebook Comments Box