कर्नाटक में वोटिंग के बीच प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से की खास अपील, जानिए क्या कहा

0
143

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया था. अब हर मतदान केंद्र पर काफी संख्या में लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को कई तरह के संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. उसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक की जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ”मैं कर्नाटक में अपने सभी बहनों और भाइयों से वहां जाने और बदलाव के लिए मतदान करने की आग्रह करती हूं. यह एक मजबूत, विकासोन्मुख और सक्षम सरकार लाने का समय है, जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास करे”.

प्रियंका गाधी से पहले उनके भाई राहुल गांधी ने भी कर्नाटक के मतदाताओं से कुछ इसी तरह की अपील की थी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मतदाताओं से कहा, कि ”आप कर्नाटक के लिए वोट करें, क्योंकि कांग्रेस 5 गारंटी का वादा करती है, महिलाओं के अधिकार के लिए, युवाओं के रोज़गार के लिए और गरीबों के उत्थान के लिए आप कांग्रेस को वोट करें, ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, जिससे राज्य 40 प्रतिशत कमिशन मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का निर्माण कर सकें”.

कांग्रेस अगर कर्नाटक के रणक्षेत्र में 13 मई को बाजी मार लेती है तो यह उसके लिए संजिवनी बूटी की तरह होगा. पिछले 8 सालों में अगर देखें तो कांग्रेस की छवि देश भर में धूमिल हुई है. चुनावी जीत बहुत ज्यादा नहीं रही. हालांकि राजस्थान और छत्तीसगढ़, हिमाचल और कुछ राज्यों में कांग्रेस सरकार चला रही है लेकिन कर्नाटक चूंकि एक प्रॉस्पेरस स्टेट है. अगर यहां वह सत्ता में आती है तो अभी 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले जो उसकी जो एक कमजोर राष्ट्रीय पार्टी की छवि बनी है. उसको धार मिलेगा. वहीं, कई राज्यों में क्षेत्रीय दल भी कांग्रेस के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए साथ आ जाएंगे. इसलिए कर्नाटक की लड़ाई कुल मिलाकर अगले साल लोकसभा चुनाव की दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. 

Facebook Comments Box