सिंघम समीर वानखेड़े फिर चर्चा में, क्या है कारण? पढ़े पूरी खबर

0
257

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : वाशिम जिले मे एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक सिंघम समीर वानखेड़े और फिल्म अभिनेत्री क्रांति रेडकर की उपस्थिति में सोमवार को रिसोद तालुका के सावद में जाने-माने गायक आदर्श शिंदे और पूर्णिमा कांबले द्वारा भीम गीत गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में मिस्टर एंड मिसेज वानखेड़े की बढ़ती उपस्थिति पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है.

(समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर ने भीम गीत गायन का कार्यक्रम आयोजित किया)

सिंघम का पैतृक गांव वाशिम जिले के रिसोद तालुका में वरूद टोफा है और पिछले कुछ महीनों से जिले में उनकी उपस्थिति बढ़ गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में मिस्टर एंड मिसेज वानखेड़े परिवार के नाम की जिले में खूब चर्चा हो रही है। लेकिन वानखेड़े ने साफ कर दिया है कि हमारे परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं आएगा, बल्कि सिर्फ समाज सेवा करेगा।

रिसोद तालुका के सावद में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती और बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक आदर्श शिंदे और पूर्णिमा कांबले द्वारा भीम गीत गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें सिंघम और सिने अभिनेत्री के प्रमुख क्रांति रेडकर मौजूद रहेंगे और जिले में एक बार फिर उनके नामों की चर्चा हो रही है.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in


Facebook Comments Box