अमेरिका के इतिहास में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक दूसरा बड़ा बैंक है जिसकी संपत्ति 233 बिलियन डॉलर है और वह फेल हो गया. इसके पहले 2008 में लेहमन ब्रदर्स बैंक दिवालिया हो गया था.
अमेरिका के वित्तीय प्राधिकरणों ने कैलिफोर्निया के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का अधिग्रहण कर लिया है. बैंकिंग कार्यों में नाकाम रहने के बाद बैंक पर यह कार्रवाई की गई है. जेपीमोर्गन चेस बैंक इस बैंक को अधिग्रहित कर लेगा. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ताओं के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए एफडीआईसी बैंक ने खरीद समझौते पर जेपीमोर्गन चेस बैंक, नेशनल एसोसिएशन, कोलंबस, ओहियो से बात की है. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के डिपॉजिट और पूरा एसेट इन्हें ट्रांसफर हो जाएगा.
कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इन्नोवेशन ने कहा कि जेपीमोर्गन अब सभी डिपॉजिट जिसमें कि अनइंश्योर्ड और काफी एसेट को अधिग्रहित कर लेगा.
फर्स्ट रिपब्लिक कोई भी प्रभावी बचाव प्लान को देने में असमर्थ रहा था और पिछले हफ्ते यह घोषणा कि बैंक ने 100 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट का पहले तिमाही में नुकसान उठाया है जिससे कि बैंक के शेयर नीचे गिर गए.
बैंक की स्थिति खराब होने पर फेडरल सरकार ने एफडीआईसी से बात की. एफडीआईसी वह संस्था है जो लोगों के डिपॉजिट की गारंटी देती है. इसके बाद अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने पिछले हफ्ते छह बैंकों से संपर्क साधा ताकि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के एसेट में उनकी रुचि को समझा जा सके.
अमेरिका के इतिहास में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक दूसरा बड़ा बैंक है जिसकी संपत्ति 233 बिलियन डॉलर है और वह फेल हो गया. इसके पहले 2008 में लेहमन ब्रदर्स बैंक दिवालिया हो गया था.