रशियन ओलंपिक मेडलिस्ट गोवा में कर रही थी ड्रग्स की तस्करी, NCB ने दबोचा

0
391

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Goa : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान NCB ने एक भारतीय के साथ दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक रूसी महिला भी शामिल हैं जिसने 1980 के ओलंपिक खेलों में तैराकी में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि एक दूसरा विदेशी एक पुलिसकर्मी रहा है. इनके पास से कोकीन सहित विभिन्न ड्रग्स जब्त किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन

गुप्त सूचना मिली थी एक रूसी ड्रग गिरोह गोवा के अरामबोल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसके आधार पर हमने जांच शुरू की. खुफिया सूचनाओं के अनुसार, एस वर्गानोवा नाम की एक रूसी महिला को ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल पाया गया. हमें ऐसी जानकारी भी मिली जिससे आकाश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की पहचान हुई.

आकाश एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था और वह एक रूसी व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गिरोह के सरगना के रूप में काम करता था. इसके तुरंत बाद आकाश पर लगातार नजर रखी गई. इसके बाद आंद्रे नाम के एक रूसी नागरिक को पकड़ा गया और उसके पास से 20 एलएसडी ब्लास्ट जब्त किए गए. आंद्रे ने खुलासा किया कि वह अपने स्थानीय आवास पर हाइड्रोपोनिक की खेती कर रहा है.

आप के आस पास भी कोई MD या चरस जैसा ड्रग्स बेचता हो तो हमें संपर्क करें, आप कि सुचना गुप्त रखी जायेगी, हमें संपर्क करें 7710888888

Facebook Comments Box