सीरियल रेपिस्ट, नशे की दवा देकर करता था रेप, दर्जनों वीडियो बनाए जानिए पूरी खबर

0
289

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ऑस्ट्रेलिया में पांच कोरियन महिलाओं के साथ रेप मामले में बालेश धनखड़ दोषी पाया गया है. उसे सिडनी का सबसे बुरा सीरियल रेपिस्ट बताया जा रहा है नौकरी का झांसा देकर बालेश ने कोरियन महिलाओं को अपने अपार्टमेंट या होटल में बुलाया. उन्हें नशे की दवा देकर उनका रेप किया और वीडियो बनाए. 43 साल का बालेश धनखड़ सिडनी में एक डेटा एक्सपर्ट के तौर पर काम करता है. जानकारी आई है कि वो ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ का चीफ भी है

रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी में डाउनिंग सेंटर के जिला कोर्ट में एक जूरी ने 24 अप्रैल को 43 साल के बालेश धनखड़ को 39 आरोपों में दोषी करार दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान वकीलों ने बताया कि बालेश ने महिलाओं की ड्रिंक में नींद की दवा स्टिलनॉक्स या डेट-रेप ड्रग रोहिप्नोल की गोलियां मिलाईं. धनखड़ ने अपनी अलार्म घड़ी और अपने फोन में छिपे कैमरे से रेप के वीडियो भी रिकॉर्ड किए.

धनखड़ ने कोर्ट को बताया कि उसने महिलाओं से झूठ बोला क्योंकि उसकी शादी ठीक नहीं चल रही थी और वो अकेला था. बालेश के एक वकील ने कोर्ट में बताया था कि हर शिकायतकर्ता ने सेक्स के लिए सहमति दी थी धनखड़ ने अपने बचाव में कहा,उसने कोर्ट से जमानत की भी मांग की जो कि खारिज कर दी गई.

ये मामला 2018 में सामने आया था. उस साल अक्टूबर में पुलिस ने धनखड़ के CBD अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहां उन्हें महिलाओं के साथ रेप के दर्जनों वीडियो मिले. उनमें से कुछ में महिलाएं बेहोश हैं तो कुछ में वो नशे की हालत में संघर्ष करती हैं. वीडियो को फोल्डरों में अरेंज किया गया था. हर एक को कोरियन महिला के नाम से लेबल किया गया था. उनमें से एक वीडियो 95 मिनट का था. तभी बालेश पर रेप के 13 मामलों समेत 39 आरोप लगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बालेश अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ का अध्यक्ष भी है . ये बीजेपी का समर्थन करने वाला एक आधिकारिक समूह है. सोशल मीडिया पर बालेश की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.अब धनखड़ को मई में कोर्ट जाना है और इसी साल के अंत में उसे सजा सुनाई जाएगी.

Facebook Comments Box