ब्रेकिंग न्यूज़ अतीक अहमद और अशरफ की कैसे हुई हत्‍या? जानिए पूरा घटनाक्रम,

0
280

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अतीक अहमद के वकील के मुताबिक, दोनों को 10 से ज्‍यादा गोलियां लगी हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हत्‍या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी, जहां पर उन्‍हें गोली मार दी गई. अतीक अहमद के वकील के मुताबिक, दोनों को 10 से ज्‍यादा गोलियां लगीं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हत्‍या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को किया है. 

अतीक के वकील विजय मिश्रा के मुताबिक, अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने से मेडिकल के लिए ले जाया गया था. 

मिश्रा ने कहा कि जहां पर पत्रकार खड़े थे, वहां भीड़ में से अतीक और अशरफ पर फायरिंग की गई. 

उन्‍होंने बताया कि फायरिंग में गोलियां सिर्फ अतीक और अशरफ को लगीं. 

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के शव को आज ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. हालांकि अतीक अहमद इसमें शामिल नहीं हो सका था.  

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में हाल ही में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इसके लिए अतीक अहमद को करीब एक पखवाड़े में दूसरी बार गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था. 

इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

Facebook Comments Box