Elon Musk ने कहा, ‘भारत में कायम नहीं रख सकते हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच क्योंकि.

0
273

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Elon Musk हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उनसे भारत में ट्विटर सेंसरशिप को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि भारत में सोशल मीडिया को लेकर नियम बहुत सख्त हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Elon Musk लगातार फ्री स्पीच और नो-सेंसरशिप को लेकर आवाज उठाते रहते हैं. उन्होंने ट्विटर खरीदने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर बैन किए अकाउंट्स को वापस लाने का ऐलान कर दिया था. ट्विटर डील से पहले भी वो सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में वो इससे अलग राय रखते हैं.

खासकर भारत को लेकर. BBC के साथ एक इंटरव्यू में ट्विटर के बॉस एलॉन मस्क ने भारत और सेंसरशिप पर बात की है. उन्होंने बताया कि भारत में सोशल मीडिया नियम सख्त हैं. वेबसाइट भारतीय यूजर्स को वैसे स्वतंत्रता नहीं दे सकती, जैसी अमेरिकी यूजर्स और दूसरे पश्चिमी देशों में मिलती है.

भारत को लेकर मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने बताया कि ट्विटर कभी-कभी भारत में कंटेंट सेंसर और ब्लॉक करता है. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी भारत के नियमों का पालन नहीं करेगी, तो उसके कर्मचारी जेल भेजे जा सकते हैं.

इंटरव्यू में मस्क ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर क्या दिखेगा? भारत में इसे लेकर सख्त नियम हैं… और हम एक देश के नियमों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं. अगर हमारे पास सिर्फ ये विकल्प हो कि या तो हमारे लोग जेल जाएंगे या फिर हमें नियम मानने होंगे, हम नियमों का पालन करेंगे.’

Facebook Comments Box