मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ठाणे ज़िले से एक 16 साल के किशोर को हिरासत में लिया है पढ़िए खबर

0
209

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

इस नाबालिग ने कथित तौर पर कंट्रोल रूम में फ़ोन कर के सलमान ख़ान को मारने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को सोमवार देर रात ये धमकी भरी कॉल आई थी.

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि कॉल करने वाले ने फ़ोन पर कहा कि वो 30 अप्रैल को सलमान ख़ान की हत्या करेगा और उसने ये मेसेज एक्टर तक पहुंचाने का बोलकर फ़ोन काट दिया.

जब पुलिस ने दोबारा फ़ोन किया तो कॉलर ने खुद को “गौशाला रक्षक” बताया और कहा कि वो राजस्थान को जोधपुर से बात कर रहे हैं.

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी मदद से उन्होंने नंबर ट्रैक किया तो ये पता लगा कि फ़ोन ठाणे ज़िले के शाहपुर से आया था. ये इलाका मुंबई से 70 किलोमीटर दूर है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) भी शामिल हुई. सीआईयू के अधिकारियों की टीम ने शाहापुर जाकर संदिग्ध को पकड़ा.

इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसके फ़ोन की जाँच की, जिसमें पता लगा कि उसी ने कंट्रोल रूम में फ़ोन कर के सलमान को मारने की धमकी दी थी.

फिलहाल इस कॉल करने के पीछ किशोर के मक़सद को जानने के लिए अभी जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस ने बीते महीने ही एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सलमान ख़ान की सुरक्षा बढ़ाई थी.

जून 2022 में एक अज्ञात शख़्स ने भी सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी.

Facebook Comments Box