सरकार विरोधी गाना गाने पर एक और रैपर पर हुई कार्रवाई, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

0
212

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई पुलिस ने सरकार और प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ कथित तौर पर गीत गाने को लेकर (Rapper Umesh Khade ) रैपर उमेश खाडे के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिक के अधिकारी ने शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आधार पर सात अप्रैल को रैपर उमेश खड़े के खिलाफ एफआईआर हुई। उमेश वडाला एरिया में रहता है. रैपर पर गाना ‘भोंगली के जनता’ को लेकर केस दर्ज हुआ है।

पुलिस के मुताबिक उमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शंभू पर गाना अपलोड किया था, जोकि वायरल हो गया था। उमेश पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2) (दो वर्गों के बीच दुश्मनी, नफरत बढ़ाने के मकसद से कही गई बात), 504 (शांति भंग करने की कोशिश) और आईटी क़ानून की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है।

अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को FIR दर्ज होने के बाद खाडे को एक नोटिस दिया गया, जिसमें कहा गया कि जब भी जरूरत हो वह जांच अधिकारी के सामने पेश हों। उन्होंने कहा कि रैपर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट में कहा था कि खाडे के गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इससे पहले पांच अप्रैल को अंबरनाथ पुलिस ने रैपर राज मुंगसे के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप लगा कि रैपर ने वर्तमान शिवसेना-बीजेपी सरकार के खिलाफ बिना किसी का नाम लिए आपत्तीजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in

Facebook Comments Box