केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को सासाराम में होने वाली जनसभा वहां फैले सांप्रदायिक तनाव और धारा 144 के कारण स्थगित कर दी गई है.
हालांकि नवादा में वे पहले की ही तरह जनसभा को संबोधित करेंगे.
ख़बरों के मुताबिक, सासाराम में रामनवमी के दिन एक लड़के की पिटाई के बाद शुक्रवार को दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई थी. इस पत्थरबाजी के बाद स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी.
केंद्रीय गृह मंत्री धारा 144 का उल्लंघन नहीं कर सकते, इसलिए सासाराम की जनसभा स्थगित करनी पड़ी है. हालांकि नवादा में उनका कार्यक्रम होगा.”
संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार ने डर की वजह से सासाराम में धारा 144 लगाई है, ताकि गृह मंत्री की सभा न हो सके.
अगस्त में एनडीए से जेडीयू के अलग होने के बाद से बीजेपी के कई बड़े नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं. अमित शाह भी तब से चार बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे.
उनका यह दौरा वैसे वक्त हो रहा है, जब रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
हालात से निपटने के लिए इन जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.