1 केस, 11 जज और बाहुबली… जब अतीक के केस से हट गए थे 10 न्यायाधीश पढ़िए पूरी खबर

0
166

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

“एक जमाना था जब यूपी में माफिया डॉन अतीक अहमद की तूती बोलती थी और लोगों के बीच उसे लेकर खौफ था. उसका दबदबा ऐसा था कि 10 जजों ने उसके एक केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. फिर 11वें जज ने उसके केस की सुनवाई की थी.”

“बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को 17 साल पुराने किडनैपिंग के मामले (Kidnapping Case) में दोषी ठहरा दिया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे उमेश पाल के अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है. उमेश पाल की बीते महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोप भी अतीक अहमद पर है. अब जब अतीक अहमद चर्चा में बना हुआ है, तो हम आपको ऐसा किस्सा बताएंगे जब उसके एक केस की सुनवाई से 10 जजों ने खुद को अलग कर लिया था.”

“साल 2012… उस समय अतीक अहमद जेल में बंद था. लेकिन उसकी माफिया डॉन वाली इमेज से हर कोई वाकिफ था. कोई भी उससे पंगा लेने से परहेज ही करता था. वहीं, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके थे. चुनाव लड़ने के लिए अतीक ने अपना दल से पर्चा भरा था. इसी को लेकर उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेल के लिए आवेदन दिया. अतीक के बेल वाले आवेदन पर इलाहबाद हाईकोर्ट के 10 जजों ने केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. इसके बाद सुनवाई के लिए 11वें जज ने हामी भरी और अतीक अहमद को बेल दे दी.”

Facebook Comments Box