मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में कठोर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसमें रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है, साथ ही शाम के समय एक साथ 5 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लगा दी गई है. ये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे.
शनिवार-रविवार रहेगा लॉकडाउन
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक सब्ज़ी मंडी पर कोई पाबंदी नही लगाई गई है लेकिन भीड़ कम करने के लिए नियम बनाए जाएंगे. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. फिल्म, टेलीविजन और वेबसीरीज जैसी शूटिंग में जहां भीड़ नहीं होंगी, वहां काम शुरू रह सकता है. यातायात के सभी साधन पहले की तरह चलते रहेंगे. हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगे. ये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे.
सरकार का बयान
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने बताया कि पूरे राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट सिर्फ पार्सल और पैकिंग सिस्टम तक ही खुलेंगे. कोई रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि सभी कार्यालयों को बंद कर वर्क फ्रॉम होम सिस्टम को अपनाया जाए. जल्द ही सरकार इस विषय में एसओपी जारी करेगी.