दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक एक लड़की को जबरदस्ती कैब में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमें पता चला है कि कैब चालक गुरुग्राम का है…
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के एक लड़की को जबरन एक कैब में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दो युवक लड़की से धक्का-मुक्की भी करते हुए वीडियो में दिख रहे है
वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया.
इस वायरल वीडियो को लेकर आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है जिसके बाद जांच की जा रही है. कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है जहां पुलिस टीम भेजी गयी है.
“वायरल वीडियो की जांच में ये भी सामने आया है कि ये उबर कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गयी है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.
पुलिस इस उबर कैब को चला रहे ड्राइवर तक जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि पता चल सके कि वीडियो में दिख रहे दो लड़के और एक लड़की कहां तक गए थे.”
“हालांकि अभी तक के जांच में ये भी सामने आया है कि लड़की और दोनों लड़कों के बीच हाथापाई होने के बाद ड्राइवर ने उन्हें कैब से उतार दिया था. जिसके बाद दोनों अपने घर चले गए थे. लड़की एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है जबकि युवक आटा चक्की मिल में काम करता है.”