ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई के कांदिवली इलाके मैं 24 घंटे में एक बिल्डिंग में दो ने की आत्महत्या, महिला ने लगाई फांसी, युवक ने इमारत से कूदकर दी जान पढ़िए पूरी खबर

0
33

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उपनगरीय कांदिवली स्थित एक इमारत में अलग-अलग घटनाओं में 18 वर्षीय लड़के और 56 वर्षीय महिला सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को दोनों घटनाओं की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला ने मंगलवार को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली।

महिला अपने बेटी के बच्चा न होने से परेशान थी। वह काफी दिनों से तनाव में चल रही थी। बताया गया है कि उसकी बेटी मां नहीं बन सकती थी। आत्महत्या की दूसरी घटना में, एक 18 वर्षीय लड़के ने बुधवार को इमारत से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता ने उसे पढ़ाई न करने पर डांटा था। घटना की सूचना पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आकस्मिक मौत के मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच की जा रही है। 

Facebook Comments Box