RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने रचा इतिहास, ऑस्कर के साथ-साथ ये अवार्ड भी जीते.

0
63

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म (आर आर आर ) RRR के ‘नाटू-नाटू’ ()गाने ने इतिहास रच दिया है. इस गाने को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के पुरस्कार नवाजा गया है. इस गाने को नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) के लिए नॉमिनेट किया गया था और आखिरकार इसने ऑस्कर 2023 अवॉर्ड (Oscars 2023) अपने नाम कर लिया है

ऑस्कर के साथ-साथ कई सारे सवर्द अपने नाम कर चुका है, ऑस्कर के साथ इन अवार्ड को भी किया अपने नाम जहाँ इस बार ऑस्कर 2023 में ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के पुरस्कार का खिताबी जीता है,

वहीं इससे पहले 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में सी गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिल चुका है,

इसके अलावा इस गाने को ब्रॉडकास्ट फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन द्वारा क्रिटिक्स चॉइस मूवी अवॉर्ड फॉर बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड भी मिल चुका है. ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड, हस्टन फिल्म क्रिटिक्स सोसायटी अवॉर्ड और ऑनलाइन फिल्म क्रिटिक्स सोसायटी की ओर से ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया जा चुका है.वहीं इस ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान इस गाने के बजते ही लोग झूम उठे और आर्टिस्ट्स ने इस परफॉर्मेंस भी हुई जिसमें सिंगर राहुल सिप्लीगंज और काला भैरवा ने परफॉर्म किया और ऑडियंस ने गाने को स्टैंडिंग ऑवेशन दिया,


भारत ने दो ऑस्कर अवॉर्ड किए अपने नाम आपको बता दें, ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है प्लेबैक सिंगर राहुल सिपलीगंज और कालभैरव द्वारा गाए और एमएम किरावानी द्वारा कम्पोज किया गए है. इसके साथ ही भारत ने दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिसमें पहला अवॉर्ड बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट- दी एलिफेंड व्हिस्पर्स और दूसरा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने हासिल किया है,

Facebook Comments Box