हुक्काबार में डॉक्टर दंपती की बेटी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहा है। वहीं, भाजपा नेता और पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर का फोटो वायरल हुआ है।
कानपुर में बर्रा के कर्रही स्थित एमजी कैफे (हुक्काबार) में डॉक्टर दंपती की बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की गुरुवार को कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो वायरल हुई। उसमें कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
अजय ठाकुर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है, और बर्रा थाने में हिस्ट्रीशीट भी खुल चुकी है। सोशल मीडिया में चारी तस्वीर एक पोस्टर की है, जिसमें अजय ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष लिखवा रखा है।
उसके बगल में एक वर्तमान विधायक और दूसरी तरफ एक अन्य नेता की फोटो लगी है। इसी विधायक के साथ उसकी एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें वही विधायक उसे केक खिला रहे हैं। एक फोटो में अजय की कमर में रिवाल्वर लगा है। एक फोटो में वह पुलिसकर्मी को माला पहनाते हुए दिख रहा है।
फरार आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
कर्रही स्थित एमजी कैफे (हुक्काबार) में डॉक्टर दंपती की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, रंगदारी, धमकी और मारपीट के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, अमन सेंगर और उसके पांच साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
सूत्रों के अनुसार फरार हिस्ट्रीशीटर एक बीजेपी नेता की शरण में है। वहीं उसके अन्य साथी शहर छोड़कर फरार चल रहे हैं। इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके कई परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया गया है।