मुंबई :उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तल्ख टिप्पणी की है। राउत ने सामना अखबार में लिखे अपने लेख ‘रोखठोक’ में लिखा है कि पीएम मोदी अंधभक्तों के विश्वगुरु हैं। देश में चल रहे आंतरिक सुरक्षा के मामलों से आंख नहीं फेरी जा सकती है। कश्मीर में पंडितों की हत्या जारी ही है और अब पंजाब में खालिस्तानी असंतोष फिर से उफान मार रहा है। अंधभक्तों के विश्वगुरु इस पर कुछ नहीं बोलते। राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे जैसा देशभक्त और कोई भी नहीं है, ऐसा ढोल रोज पीटने वालों के राज में हम जी रहे हैं लेकिन देश में क्या चल रहा है? यह लेख लिखने के दौरान पुलवामा से एक और कश्मीरी पंडित की दिनदहाड़े हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों के आक्रोश और संताप की तस्वीर जम्मू से दिल्ली तक हर ओर दिखी।
संजय राउत ने लिखा है कि बीजेपी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी का खेल दो दिनों तक भुनाकर कश्मीरी पंडितों के आक्रोश पर पानी फेरने का प्रयास किया। ऐसा करना मतलब अपने ही विचारों के साथ बेईमानी है। ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान जम्मू में छह महीने से धरना आंदोलन कर रहे कश्मीरी पंडितों से मिला। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की सरकार हमें जबरन कश्मीर घाटी भेज रही है, लेकिन हमारे जीवन की रक्षा की गारंटी देने को वे तैयार नहीं हैं। उनकी राजनीति के लिए हम कितनी बार खून बहाएं? ऐसा सवाल इसमें शामिल महिलाओं ने किया, जो कि सही है।
संजय राउत ने लिखा है कि बीती 26 फरवरी की सुबह पुलवामा में पत्नी के साथ बाजार गए संजय शर्मा नामक पंडित की हत्या हुई। अपने पति को आतंकवादियों द्वारा गोलियों से छलनी करते हुए पत्नी ने देखा। उसके बाद रोते हुए उनकी तस्वीर सभी जगह प्रसारित हुई। आर्टिकल 370 हटाया गया, जो कि केवल कागजों पर और बीजेपी की सियासी सहूलियत के लिए है। कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा था और है। आर्टिकल 370 से कश्मीर को विशेष अधिकार मिला था। इसे हटा दिया गया, लेकिन आर्टिकल 370 हटाने से कश्मीरी पंडितों को उनका अधिकार मिला है क्या? इसका जवाब बीजेपी का एक भी बड़ा नेता नहीं दे सका है। आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी मोदी-शाह पंडितों की रक्षा नहीं कर सके। महबूबा मुफ्ती ने इस पर कहा, ‘कश्मीरी पंडितों की हत्या होती रहे और वो असुरक्षित ही रहें, यही बीजेपी की इच्छा है, क्योंकि पंडितों के बलिदान पर ही उनकी राजनीति चल रही है।’
संबंधित स्टोरीज़
Kashmir News: ‘कुत्तों की तरह मारे जा रहे कश्मीरी पंडित…’ कश्मीर में टारगेट किलिंग पर फूटा गुस्सा और दर्द
Jammu Kashmir News: क्या कर्मचारियों को मौत की घाटी में वापस भेजना चाहता है केंद्र… संजय राउत ने बोला हमला
लाल कुंवर: वो तवायफ जो बेगम इम्तियाज महल बनी तो मुगल बादशाह जहांदार शाह को कंगाल कर दिया
छोड़ें घमंड और अजेंडा, नहीं चाहिए यह LG… कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने मनोज सिन्हा को की हटाने की मांग
वायरल हो रही कश्मीरी पंडितों की लिस्ट, बीजेपी ने जांच की मांग की
ये 4 संकेत करते हैं व्यक्ति की आध्यात्मिक मृत्यु की ओर इशारा, जानें क्या है आध्यात्मिक मृत्यु और इसके लक्षण |
अगला लेख
मुंबई के लोकसभा क्षेत्रों में आज से शुरू होगी बीजेपी की ‘आशीर्वाद यात्रा’, मिशन 2024 में जुटे पार्टी के नेता