Kasba By-election Results 2023
Pune Kasba Bypoll Results 2023 Live: पुणे में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कसबा सीट से नतीजे सामने आ चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र के कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से जारी है। कस्बा पेठ में जहां कांग्रेस की जीत हो गई है वहीं चिंचवाड़ में बीजेपी आगे चल रही है। जानिए पल-पल के अपडेट्स-
: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए पुणे उपचुनाव के नतीजे काफी अहम साबित होने वाले हैं। कस्बा पेठा और पिंपरी चिंचवड विधानसभा सीटों (Kasba, Chinchwad By-Election Results) के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। कस्बा और चिंचवड सीट पर उपचुनाव भाजपा विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हुआ है। कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है। धंगेकर को कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन मिला हुआ है। चिंचवाड़ में मुकाबला बीजेपी के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच है।
चिंचवड़ में बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप आगे चल रहे हैं।अश्विनी जगताप को अबतक 46,159 वोट मिले हैं तो वहीं नाना काटे को 37,973 और राहुल कलाटे को 14,124 वोट मिले हैं।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा- महाराष्ट्र में जो नतीजे आ रहे है दो सीट के उपचुनाव के लिए वो MVA के लिए अच्छी खबर है, अगर यही ट्रेंड चलता रहा तो कस्बा सीट MVA को जरूर मिलेगी एक सीट पर बीजेपी जरूर आगे है उसकी वजह है कि MVA के उम्मीदवार के खिलाफ बगावत कर हमारे ही लोग निर्दलीय खड़े हो गए हैं।
भुजबल ने कहा कि दो जगहों पर उप चुनाव हुआ है एक कसबा और पिंपरी चिंचवड़ में जो अभी नतीजा दिखाई दे रहा है इसमें से कसबा का झुकाव MVA की तरफ है और पिंपरी चिंचवड़ BJP की तरफ है लेकिन इसमें से एक सीट भी MVA को मिलती है तो भी खुशी की बात है क्योंकि यह दोनों सीटे बीजेपी की थी BJP ने तो कस्बा को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। पिम्परी चिंचवड़ में बगावत की वजह से हमारे वोट वोट कटे है।