दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई तक नौबत पहुंच गई। सदन में हंगामे के दौरान जूते-चप्पल और बोतलें भी फेंकी गई। सदन देर रात को स्थगित हुआ।
स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए बैठक को सातवीं बार 11.07 बजे स्थगित किया
कुछ पार्षद अपने आप को बचाने के लिए टेबलों के नीचे बैठ गए तो कुछ अपने आप को बचाने के लिए सदन के गेट के पीछे दुबक गए। हालांकि, पूरे मामले में भाजपा के पार्षद अर्जुन मारवाह ने अपनी पगड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह अपनी पगड़ी पर हाथ नहीं उठाने देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सदन में वोटिंग कराने में देरी को लेकर हंगामा किया है। मेयर चुनाव के बाद निगम की बैठक में हो रही देरी को लेकर बीजेपी पार्षद सदन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए हैं।