Ramesh Bais: रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार संभाला, भगत सिंह कोश्यारी की ली जगह

0
49

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में रमैश बैस ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भ मौजूद रहे।

मुंबई, पीटीआई। रमेश बैस ने शनिवार को भगत सिंह कोश्यारी की जगह महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली। बैस को यहां राजभवन में बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस वी गंगापुरवाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

रमेश बैस ने मराठी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद थे। शपथ ग्रहण करने के बाद बैस ने अपना पदभार संभाल लिया।

पिछले सप्ताह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा

भगत सिंह कोश्यारी, जिन्होंने सितंबर 2019 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया, ने विवादास्पद कार्यकाल के बाद पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया।

Facebook Comments Box