अभिनेता एजाज खान को NCB ने हिरासत में लिया, कई ठिकानों पर भी छापेमारी

0
52

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता एजाज खान को हिरासत में लिया है. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. आज एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे इसके बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.


एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी.

Facebook Comments Box