अमृता अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. अमृता भी अपनी बहन मलाइका की तरह बॉलीवुड की दीवा हैं. अमृता ने बॉलीवुड में 21 फिल्में की हैं. हाल ही में अपनी बहन मूव इन विथ मलाइका शो में पहुंची अमृता ने उनसे ही झगड़ा कर लिया था. दोनों ने एक दूसरे पर खूब गुस्सा निकाला था.
मुंबई. मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने बॉलीवुड में 21 फिल्मों में एक्टिंग की है. 45 साल की अभिनेत्री अमृता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्मों के साथ अमृता रियालिटी शोज में भी हिस्सा लेती रहती हैं. 20 सालों से एक्टिंग की दुनिया में काम करने वाली अमृता के करियर से ज्यादा उनकी शादी जोरदार रही थी. अमृता ने साल 2009 में बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी की थी. शकील और अमृता कॉलेज के समय से दोस्त रहे हैं.
लेकिन शकील ने अमृता से पहले शादी कर ली थी. फिर तलाक लेकर अमृता के साथ सात ग्रांड वेडिंग की. शकील की पूर्व पत्नी ने आरोप लगाए और मीडिया में भी खबरें आईं कि उनकी शादी इस अफेयर की वजह से टूटी है. अमृता का परिवार कास्ट एंड कल्चर की एकता का मिसाल है. अमृता की मां जॉइस पालीकार्प (Joyce Polycarp) एक मलयाली क्रिश्चियन हैं. वहीं अमृता के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हैं. अमृता के पति शकील लड़क मुस्लिम परिवार से आते हैं. अमृता की बड़ी बहन मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी की थी.
31 जनवरी 1981 में जन्मी अमृता अरोड़ा ने महज 22 साल में अपने करियर की शुरुआत की थी. अमृता ने अपनी बड़ी बहन मलाइका के रास्ते पर चलते हुए वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. 22 साल की उम्र में अमृता ने 2002 में रिलीज हुई ‘कितने दूर कितने पास’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद अमृता 22 फिल्में कर चुकी हैं.
डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया. लेकिन अमृता लाइम लाइट में आ गईं. साल 2004 में अमृता के अफेयर पाकिस्तान में जन्मे इंग्लैंड के क्रिकेटर उष्मान से चलने लगा. उष्मान क्रिकेट मैच के लिए भारत में थे. यहीं दोनों की मुलाकात हुई. साल 2008 में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अमृता ने कहा था
मैं उष्मान से प्यार करती थी. उष्मान की वजह से ही मेरा दूसरा प्यार क्रिकेट बना था.’ उष्मान उन दिनों भारत में आया करते थे और हाई प्रोफाइल पार्टीज में दोनों जाया करते थे. उष्मान के भाई बॉलीवुड में जमीन तलाश रहे थे, जिसमें अमृता भी उनकी मदद करती थीं. हालांकि साल 2006 में दोनों के रिश्ते ने नया मोड़ लिया.
अमृता अरोड़ा और शकील लड़क कॉलेज के दिनों के दोस्त थे. शकील की पत्नी निशा और अमृता भी दोस्त थे. साल 2005 के दौरान अमृता की दोस्ती शकील से बढ़ गई. इसके बाद शकील की शादी में भी उलझनें आने लगीं. साल 2008 में शकील ने अपनी पत्नी निशा को तलाक दे दिया.
तलाक के बाद निशा ने कई आरोप लगाए. जिसमें उन्होंने शकील और अमृता के रिश्ते को भी तलाक की एक वजह बताया. हालांकि शकील और अमृता ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की. अमृता ने तीन धर्मों के हिसाब से शादी की है. पहले क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी की. जिसमें करीना कपूर और अर्पिता खान ब्राइडमेट्स बनीं और बड़ी बहन अमृता मेड ऑफ ऑनर रहीं. इसके बाद निकाह किया और फिर पंजाबी ट्रेडिशन में भी शादी की रस्में कीं.