पठान फ़िल्म कि रोज़ तारीफ का झेंडा गाड़ने वाले ज़ी न्यूज़ से निकाले गये झोलाछाप, सुधीर चौधरी आज हिन्दू मुस्लिम कर रहे है पढ़े पूरी खबर..

0
66

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान, 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

विवादों में घिरी रहने के बावजूद शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस (Pathaan Fim Box Office) पर शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। पत्रकार सुधीर चौधरी ने ‘पठान’ फिल्म का रिव्यू (Pathaan Film Review) किया। जिसमें उन्होंने सवाल किया कि फ़िल्म का नाम पंडित क्यों नही रखा पठान क्यों रखा? उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया Viral Video Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।

झोलाछाप पत्रकार सुधीर चौधरी ने पूछा ऐसा सवाल

झोलाछाप पत्रकार सुधीर चौधरी वायरल हो रहे वीडियो में कह रहे हैं,”इस फिल्म को देखकर मुझे लगा कि शाहरुख़ इसमें पठान की भूमिका क्यों निभा रहे हैं? उनसे दीपिका की इस फिम में सवाल करती है कि तुम्हारा असली नाम क्या है…जिसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा कि मुझे नहीं पता मेरा धर्म क्या है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान मैं कुछ लोगों की जान बचायी थी इसलिए उन लोगों ने मेरा नाम पठान रख दिया था।”

झोलाछाप ने आगे कहा कि इसके जरिये शाहरुख़ कुछ कहना चाहते हैं, इसके जरिये शाहरुख़ इशारों- इशारों में कोई बात बोलना चाहते हैं। सुधीर चौधरी ने सवाल किया,” मैं इसलिए ही सोच रहा हूं कि इस फिल्म का नाम पठान क्यों रखा गया? पठान की जगह पंडित भी रख सकते थे?” इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारे दर्शकों ने उन्हें कितना प्यार दिया है, जब उनका नाम राज और राहुल होता था। इस बार राज और राहुल ने ये तय क्यों किया कि वह पठान बनेगा?

वीडियो वायरल
@puneetsinghlive नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि सुधीर चौधरी आज तक पर पठान की तारीफ कर रहे थे, लग रहा है वही टेंडर मिला था, लेकिन पर्सनल ब्लॉग में हिन्दू मुस्लिम कर रहे है। सुधीर चौधरी का कहना है कि फ़िल्म का नाम पंडित क्यों नही रखा पठान क्यों रखा?

@RameshK51577113 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पंडित ही क्यों? पासवान, यादव, सिंह, टाइगर क्यों नही, सुधीर जी जवाब दें? @amannamra नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि पठान नाम रखने के लिए अफगानिस्तान में युद्ध के समय जाने, वहां के लोगों को बचाने का सीक्वेंस बनाया गया… साेचिए पंडित नाम रखने के लिए कहां जाने का सीन सोचना पड़ता?

जानकारी के लिए बता दें कि झोलाछाप सुधीर चौधरी ने ‘पठान’ फिल्म का रिव्यू करने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसको आज शाम 5 बजे तक 26 हजार लोग देख चुके हैं। वहीं, उनके वीडियो पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि सुधीर चौधरी ने ‘पठान’ फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद कोई ऐसी फिल्म देखी, जिसको देखकर लोग लगातार तालियां बजा रहा हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in


Facebook Comments Box